नौपेड़वा । स्थानीय बक्शा थाना क्षेत्र के धनियामऊ के समीप सरायहरखू गांव से पुलिस ने एक युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। धनियामंऊ चौकी प्रभारी राकेश राय मंगलवार की सुबह गस्त पर थे तभी एक युवक पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस वालों ने युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया और कड़ाई से पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम विशाल गुप्ता निवासी कुल्हनामऊ बताया। संदिग्ध युवक की तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक तमंचा मिला। पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया गया।
![]() |
| Demo Image |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

إرسال تعليق