कालीशंकर उपाध्याय
जौनपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र बक्शा के बशारतपुर गांव के गौशाला में मृत पड़ी गाय जो यह दर्शाती है कि उस गांव के प्रधान कितने लापरवाह है, बशारतपुर गांव के प्रवीण मिश्रा ने बक्शा ब्लाक के वी डी यो और सेकेट्री से इसके बाबत शिकायत भी किये पर इस मामले में सभी ने चुप्पी साधी रही अभी तक और इस मामले में कोई कार्यवाही तक नहीं किया गया, बीजेपी सरकार गायो को लेके बड़ी बड़ी वादे करती हे हमने इतने गौशाला बनवा दिया भरपूर चारे का व्यवस्था किया गया है जो कि सिर्फ़ कागजों तक ही सीमित है धरातल पर वो चीजें कहीं दूर दूर तक नजर नहीं आता, गायों का इस तरह से मरना तो कम से कम यहीं दर्शाता है, आखिर कब तक ऐसे ही मरते रहेगी गाय,
कब होगा ऐसे गैर जिम्मेदार लोगों पर कारवाही?
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com


إرسال تعليق