अवैध अतिक्रमण करने वालों पर चला प्रशासन का बुल्डोजर,मचा हड़कंप

अवैध अतिक्रमण करने वालों पर चला प्रशासन का बुल्डोजर,मचा हड़कंप

जौनपुर। नगर के वाजिदपुर तिराहे से लेकर जेसिज चैराहा रोड पर अवैध स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण पर प्रशासन का बुल्डोजर चलना शुरू हो गया। किसी की दिवार ढहा दी गयी तो कही पेड़ और होर्डिगं उखाड़कर फेका गया।

कई आलीशान होटल मालिका द्वारा सरकारी जमीन पर बनायी गयी पक्की सड़क उखाड़ी गयी। बुल्डोजर चलने से इस इलाके में हड़कंप मच गया। भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहने के कारण कुछ लोग विरोध करने मंसूबा अपने दिलो तक ही दबाये रखा।  
मालूम हो कि गोरखपुर से प्रयागराज तक फोर लेन सड़क बन रही है। इस रोड पर नगर के पालिटेक्निक से लेकर सिपाह तक कई लोगो ने सरकारी जमीनों पर कब्जा करके अस्थायी व स्थायी निमार्ण कर रखा है। जिला प्रशासन ने इन अतिक्रमणकारियों को पहले नोटिस दे दिया था। नोटिस मिलने के बाद भी इन लोगो ने कब्जा नही हटाया तो आज शाम चार बजे सिटी मजिस्टेट, ईओ नगर पालिका और भारी पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण हटाओ दस्ता जेसीबी मशीने लेकर वाजिदपुर तिराहे पहुंचकर अतिक्रमण ध्वस्त करना शुरू कर दिया।
अचानक हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से हड़कंप मच गया।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

أحدث أقدم