जौनपुर । जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आज कहा कि जिले में त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव के लिए 15 अप्रैल को मतदान है , ऐसे में किसी प्रकार की अनहोनी व बड़ी घटना से बचने को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है, पंचायत चुनाव के लिए जिले को छह सुपर जोन में बांटा गया है ।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा शनिवार को कहा कि इस व्यवस्था में तहसील के हिसाब से बात की जाए तो मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल को बदलापुर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश के साथ ट्रैफिक इंचार्ज को लगाया गया है। इसके अलावा अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राजकुमार द्विवेदी को केराकत तहसील व इनके साथ एसपी सिटी डाक्टर संजय कुमार लगाए गए हैं।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

إرسال تعليق