जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के महरुपुर गॉव में स्थित एक पेट्रोल टँकी के पास सोमवार रात लगभग नौ बजे प्रधान पद के प्रत्याशी को बाइक सवार बदमाशो ने चाकू मारकर घायल कर दिया।
मड़ैया गॉव के निवासी दिनेश कुमार चौहान पुत्र सूरज चौहान महरुपुर ग्राम पंचायत से प्रधान पद के प्रत्याशी है। वह दलित बस्ती से प्रचार कर के निकल रहे थे। वह जैसे ही वुडलैंड पेट्रोल टँकी के पीछे पहुंचे उसी समय एक बाइक से दो युवक आये।जब तक दिनेश कुछ समझ पाते उन लोगो ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू उनकी पीठ पर चार पांच जगह मारा गया। चाकू लगने के बाद दिनेश ने शोर मचाया। बदमाश बाइक लेकर भाग गए। लोग दिनेश को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। उधर सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विजयप्रताप सिंह ने पेट्रोल टँकी के पास जांच पडताल शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल में सीसी कैमरे से पता लगा कि जिस प्रकार के लोगो के भागने की बात कही जा रही है वह नही दिखे। घटना संदिग्ध लग रही है। हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। बदमाश अगर घटना को अंजाम दिये है तो वे पकड़े जायेगे।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

إرسال تعليق