बरामद में सो रहे पत्नी के सामने पति को गोली मारकर हत्या

बरामद में सो रहे पत्नी के सामने पति को गोली मारकर हत्या

गाजीपुर। जखनियां थानाक्षेत्र के घटारो गांव में मंगलवार की रात अपने घर के बरामदे में सो रहे अधेड़ को हत्या की नियत से सिर में गोली मारने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गांव निवासी मन्हई चौहान रोज की तरह मंगलवार की रात में पत्नी संतरा देवी संग अपने बरामद में सो रहा था। इस बीच वहां पहुंचे 3 बदमाशों ने उसके सिर में गोली मार दी थी। संतरा देवी द्वारा शोर मचाने पर वो हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे। घटना के बाद से मन्हई का उपचार वाराणसी में चल रहा है। इस मामले में संतरा ने पड़ोसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

मन्हई का पड़ोसियों से दीवार बनाने को लेकर विवाद चल रहा था। जिसमें उसी सप्ताह दोनों पक्षों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई भी हुई थी। इधर गोली लगने के बाद पत्नी संतरा देवी की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल दो सगे भाई द्वारिका यादव व तूफानी यादव पुत्र चंद्रिका यादव समेत दुर्गा यादव पुत्र शंकर यादव निवासी घटारो को आजमगढ़ सीमा के पास से गिरफ्तार कर लिया। तीनों बदमाश आजमगढ़ जिले में भागने वाले थे। टीम में एसएसआई नागेंद्र उपाध्याय समेत एसआई प्रमोद गुप्ता, कां. प्रदीप पटेल, अरविंद भारती, अजीत भारती, रविशंकर, साहुल आदि थे।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

أحدث أقدم