जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव के पल्टूपुर मोड़ पर बुधवार की रात बाईक और बोलोरो गाड़ी के टक्कर में बाईक सवार अधेड़ की मौत हो गई, जबकि टक्कर के बाद बोलोरो गाड़ी जमालापुर की तरफ भाग गई।
सूचना पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तेजगढ़ गाव के बिजय कुमार मौर्य 55 अपने बाईक यूपी 62 BZ 8683 से बरसठी जा रहे थे। जैसे ही गनेशपुर गांव के पल्टूपुर मोड़ के पास पहुंचे विपरीत दिशा से आ रही बोलोरों गाड़ी से टक्कर हो गई। बिजय वही गिर गए उनके सिर से खून का रिसाव हो रहा था जिसके कारण उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई। आसपास के लोग उनकी पहचान किये और इसकी सूचना परिजनों को दिया। मौके पर पुलिस भी पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर रात में ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गनेशपुर गांव का पल्टूपुर मोड़ काफी खतरनाक है वहां आये दिन दुर्घटना होती रहती है। उसी का बिजय कुमार भी शिकार हो गए।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

إرسال تعليق