दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार दंपति सड़क दुघर्टना में घायल,4 वर्षीय पुत्र और साली की मौत

दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार दंपति सड़क दुघर्टना में घायल,4 वर्षीय पुत्र और साली की मौत

जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के गंधौना गांव में चौकिया धाम से दर्शन कर लौट रहे दंपति परिवार की बाईक एवं पिकअप में टक्कर हो जाने से एक 4 वर्षीय बच्चे एवं दंपति के साली की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बताया जाता है कि भदोही जनपद की गोपीगंज थाना क्षेत्र के संसारापुर गांव निवासी प्रकाश यादव पुत्र रमाशंकर अपनी पत्नी ललिता और पुत्र सत्या 4 वर्ष तथा साली निशा पुत्री चुन्नू यादव 23 के साथ बाईक पर बैठकर चौकियां धाम से दर्शन करके लौट रहे थे।
रामपुर थाना क्षेत्र के गन्धौना गांव के मोड़ के पास पिकअप और बाइक में टक्कर हो गई जिससे बाइक से चारों सड़क पर गिर गए ।टक्कर इतना जोरदार था कि सत्या तथा साली निशा की मौके पर ही मौत हो गयी। आसपास के लोगों ने दुर्घटना देख दौड़े तो पिकअप सवार चालक पिकअप को छोड़कर मौके से भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर थाने भिजवाया और घायल दंपति एवं निशा और सत्या के शव को उठाकर सीएचसी रामपुर ले आए। जहां से दंपति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

أحدث أقدم