जमीनी विवाद को लेकर चले लाठी डंडे से एक व्यक्ति की हत्या, भड़की भीड़ ने बाइक में लगाई आग

जमीनी विवाद को लेकर चले लाठी डंडे से एक व्यक्ति की हत्या, भड़की भीड़ ने बाइक में लगाई आग

जौनपुर। मुंगराबादशापुर क्षेत्र स्थित कस्बा के मोहल्ला पकड़ी में आज जमीनी विवाद को लेकर राम आसरे पटेल नामक 45 वर्षीय व्यक्ति की राड से पीट कर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे राजेश प्रजापति एवं शनी प्रजापति फरार हो गये, घटना की सूचना पर थाना प्रभारी, सीओ एवं अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गये थे। 

हत्या काण्ड से गुस्साये बड़ी संख्या में पटेल समाज के लोग शव को रख कर पुलिस के खिलाफ नारे बाजी करते हुए लाश को पोस्ट मार्टम के नहीं दे रहे थे बल्कि उच्चाधिकारियों को बुला रहें थे। पुलिस का कहना है अभी तहरीर नहीं दिया गया है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा। हलांकि हत्यारे नामजद है। पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है। इस हत्या काण्ड से इलाके में दहशत कायम है।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

أحدث أقدم