जौनपुर । जलालपुर थाना क्षेत्र के कोतवालपुर गांव में शुक्रवार गला रेतकर एक हिस्ट्रीशीटर युवक की हत्या कर दी गई। उसका शव गांव के संपर्क मार्ग के किनारे खेत में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाने में उसके खिलाफ चोरी, लूट, छिनैती, गुंडा एक्ट समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। सूचना पर एएसपी सिटी और फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की।
शुक्रवार को दोपहर करीब तीन बजे कोतवालपुर गांव में संपर्क मार्ग से गुजर रहे किसी की नजर सड़क किनारे खेत में पड़े खून से लथपथ युवक के शव पर पड़ी तो उसने शोर मचाया। शोर सुनकर गांव के लोगों की भीड़ जमा हो हो गई।
शव गांव के ही त्रिभुवन सिंह के पुत्र शुभम सिंह (26) का था। चाकू से उसका गला रेता गया था और सीने पर भी चाकू से वार के निशान थे। सूचना पर मृतक के परिवार के लोग भी पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी थी तभी किसी ने बताया कि यहां से करीब पांच सौ मीटर दूर स्थित गांव के प्राथमिक विद्यालय के निकट पुलिया के पास मृतक की चप्पल पड़ी है और मौके पर खून भी फैला है।
पुलिस की छानबीन में पता चला कि मृतक के साथियों ने ही घटना को अंजाम दिया है। कुछ देर पहले उन्होंने प्राथमिक विद्यालय के निकट पुलिया के पास ही बैठकर शराब पीया और किसी बात को लेकर साथियों ने ही गला रेतकर हत्या कर शव को वहां से पांच सौ मीटर दूर खेत में फेंक दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।
इस संबंध में एएसपी सिटी डॉ संजय कुमार का कहना है कि मृतक थाने का हिस्ट्रीशीटर था। उसके खिलाफ चोरी, लूट, गुंडा एक्ट समेत अन्य अपराधिक मामले थाने में दर्ज हैं। शराब पीने के बाद साथियों ने ही गला रेतकर हत्या की है। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने नामजद दो के खिलाफ केस दर्ज कर एक को हिरासत में ले लिया है। साभार अमर उजाला।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

إرسال تعليق