बीजेपी ने अपना दल प्रत्याशी के नामाकंन से बनाई दूरी

बीजेपी ने अपना दल प्रत्याशी के नामाकंन से बनाई दूरी

जौनपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव बेहद रोचक होने वाला है। अन्य जिलों में मामला आमने-सामने या त्रिकोणीय है लेकिन यहां चतुष्कोणीय मुकाबले की संभावना बन रही है। सपा ने बहुत पहले यहां से निशी यादव को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था। भाजपा ने प्रत्याशी घोषित करने की तैयारी की थी लेकिन अनुप्रिया पटेल के दबाव में यह सीट अपना दल-एस को दे दी गई। शुक्रवार को अपना दल-एस ने रीता पटेल को प्रत्याशी घोषित कर दिया। इस बीच भाजपा से प्रबल दावेदार रहीं नीलम ने भी उतरने की तैयारी कर ली है। निशी, रीता और नीलम के त्रिकोण के बीच चौथा कोण बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी बना रही हैं।

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रतापगढ़ के पूर्व सांसद हरिबंश सिंह की बहू भाजपा की जिला पंचायत सदस्य नीलम सिंह ने आज बागी बनकर अपना नामाकंन कर दिया। वार्ड नम्बर 18 से बीजेपी सदस्य सुबेदार सिंह उनके प्रस्तावक रहे।
नीलम द्वारा उठाये गये इस कदम की चर्चा होना शुरू हुआ ही था इसी बीच जब अपना दल की प्रत्याशी नामाकंन करने पहुंची तो उनके साथ केवल भाजपा के मात्र एक विधायक डा0 हरेन्द्र प्रताप सिंह के अलावा बीजेपी का कोई विधायक, पार्टी का पदाधिकारी न दिखने से गठबंधन पर सवालियां निशान गहरा गया। हलांकि अंत समय में केराकत के विधायक दिनेश चैधरी पहुंच गये।
मालूम हो कि जौनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने यहां अपना दल प्रत्याशी उतारने का फरमान जारी किया है। अपना दल ने रीता पटेल को अधिकृत उम्मीदवार बनाया है। अपना दल का निर्णय आते ही बीजेपी समर्थित चुनाव लड़ने का सपना सजोए लोगों में मायूस छा गयी।
आज आखिरकार नीलम सिंह ने बगावत करते हुए दो सेटो में नामाकंन कर दी, भाजपा अपना दल के कुल मिलाकर मात्र 17 सदस्य होने के कारण पहले से गठबंधन की प्रत्याशी मुश्किल में थी, लेकिन आज नीलम सिंह के नामाकंन करने से जीत की राह बहुत कठिन हो गयी है।
नामाकंन में बीजेपी के मात्र दो विधायको के अलावा पूरी भाजपा टीम नदारत रहने के पीछे दोनो विधायको और अपना दल एस ने सफाई देते हुए कहा कि पार्टी के पदाधिकारी जिले से बाहर है, कल शाम को टिकट फाइनल हुआ है। समय कम होने के कारण हमारे पदाधिकारी नही पहुंच पाये। सभी ने पूरे दावे के साथ कहा कि भाजपा-अपना दल एक साथ है, हम लोग एक साथ कार्य करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर काबिज होगें।



रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

أحدث أقدم