पत्नी से परेशान होकर पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ थाने पर दिया तहरीर

पत्नी से परेशान होकर पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ थाने पर दिया तहरीर

जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र के अच्छेलाल गुप्ता पुत्र मनीलाल गुप्ता निवासी ग्राम कुसरना थाना केराकत ने अपनी ही पत्नी से परेशान होकर व तंग होकर अपनी पत्नी के खिलाफ थाने में तहरीर दे डाली।

पीड़ित पति का कहना है कि मेरी पत्नी के साथ मेरे विवाह को 14 वर्ष हो गए हैं, लक्ष्मी देवी पुत्री स्वर्गीय ओम प्रकाश गुप्ता निवासी कन्हाई पुर, वाजिदपुर, पुलिस लाइन के पीछे हुई थी।
पति ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी करीब 10 साल से मुझसे गाली गलौज कर एवं जान से मारने की हमेशा धमकी देती रहती है और खुद भी मरकर पूरे परिवार को मुकदमे में फंसाने की आए दिन धमकी देती रहती है।
पीड़ित पति के उसकी पत्नी से दो बच्चे भी है उनको भी जान से मार देने की धमकी देती है जिसको मैं अब तक बर्दाश्त करता रहा लेकिन अब सहनशक्ति समाप्त हो गई तो पत्नी के घरेलू कलह से उबकर पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ ही केराकत कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को कानूनी कार्रवाई करने के लिए शिकायत दिया है और न्याय की गुहार लगाई है।
इस मामले में पीड़ित पति की तहरीर की शिकायत मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गई है।



रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

أحدث أقدم