जौनपुर । महराजगंज थाना क्षेत्र के कलिंजरा गांव निवासी इंद्रकेश यादव की हत्याकांड के मामले में नामजद मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना के बारे में पूछताछ करने के बाद शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया।
इंद्रेश की हत्या कर बदलापुर थाना क्षेत्र के मरगूपुर गांव के पास पीली नदी में शव फेंक दिया गया था। 23 मई को उसका शव बरामद हुआ था। शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उसकी गला दबाकर हत्या का खुलासा हुआ था। मृतक के पिता कृष्णा यादव की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद सहित पांच के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी रोहित यादव पुत्र रामआसरे निवासी फत्तूपुर थाना बदलापुर को रेलवे क्रासिंग फत्तूपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस मामले में इसके पहले ही सरोजा देवी निवासी ग्राम नवादा मुखलिशपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है। शेष दो आरोपियों की तलाश जारी है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

إرسال تعليق