रेलवे लाईन अंडरपास में जलभराव से आवागमन बाधित

रेलवे लाईन अंडरपास में जलभराव से आवागमन बाधित

जौनपुर । जौनपुर औढियार रेलखंड पर एकौना गांव के निकट सेवईनाला गौराबादशाहपुर रेलवे लाईन के नीचे बने अंडरपास में बरसात का पानी भर जाने की वजह से आवागमन बाधित हो गया है। उक्त रोड से सेवईनाला बाजार सीधा गौराबादशाहपुर से जुड़ता है जिसके किनारे बसे दर्जनों गांव के ग्रामीणों के हजारों लोगों का आवागमन इस रास्ते से होता रहता है। अंडरपास के ऊपर टिन शेड होने के बावजूद भी अंडर पास के दोनों साइड के दीवाल से लगे खेत का पानी अंडरपास में बारिश होने पर भर जा रहा है। जिससे उक्त रास्ते से आवगमन पूरी तरह से बाधित हो गया है तथा ग्रामीणों को काफी लम्बा रास्ता घूम कर गौराबादशाहपुर आना पड रहा है, कल ही इसी अंडरपास में कई गाड़ियां फंस गई थी।

अब देखना दिलचस्प होगा कि रेलवे विभाग इस समस्या से लोगों को कैसे निजात दिलाता है।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

أحدث أقدم