तेजीबाज़ार चौकी इंचार्ज ने बैंक एवं यातायात नियमों का लिया जायजा

तेजीबाज़ार चौकी इंचार्ज ने बैंक एवं यातायात नियमों का लिया जायजा

                     सन्दीप गुप्ता- तेजीबाज़ार

जौनपुर (तेजीबाज़ार)| स्थानीय पुलिस चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार सिंह ने अपने हमराहियों के साथ बैंक का निरीक्षक कर बेवजह धूम रहे लोगों की क्लास लेते हुए लोगों से कोविड-19 का पालन करने की अपील किया,चौकी इंचार्ज ने बैंक मैनेजर अभिषेक कुमार सिंह तथा कर्मचारियों से मिले और बैंक की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान अरविंद सिंह ने बैंक के इर्द-गिर्द घूमकर निरीक्षण किया और वही अपने हमराहियों के साथ सड़क पर बिना मास्क, बिना हेलमेट व तीन सवारी तथा बिना नंबर प्लेट के फर्राटा भर रही गाड़ियों का शक्ति से चेकिंग किया जिसमें उन्होंने तीन सवारी वाहन का चेकिंग के दौरान ई चालान किया और वही बिना मास्क के घूम रहे लोगों को जोरदार फटकार लगाई और बेवजह घूमने वालों को भी उन्होंने सख्त हिदायत दिया कि यातायात नियमों का पालन करो,मास्क पहनिये,  बैंक के इर्द-गिर्द बेवजह घूमते हुए पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

أحدث أقدم