जौनपुर। जनपद के अग्रणी दवा संगठन केमिस्ट एंड कॉस्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन ने जनपद के समस्त दवा व्यवसायियों से पक्की रसीद पर दवा खरीदने और बेचने की अपील की है। देश, प्रदेश और जनपदीय स्तर पर पकड़ी जा रही भारी मात्रा में नकली दवाओं के समाचार आने के बाद यह एडवाइजरी जारी की गई। संगठन के महामंत्री राजेंद्र निगम ने बयान जारी कर जनपद के समस्त थोक दवा व्यवसायियों से अपील की है कि वे सिर्फ लाइसेंसी औषधि विक्रेताओं को ही दवाएं दें बगैर लाइसेंस के दवा व्यवसायियों तथा उपभोक्ताओं को फुटकर दवाई देना कानूनन अवैध है। साथ ही साथ उन्होंने जनपद के समस्त फुटकर दवा व्यवसायियों से अपील की है कि वे अपने यहां खरीदारी सिर्फ पक्के पर्चे पर ही करें। क्योंकि बिना उचित रसीद के खरीदी गई दवाएं नकली हो सकती है और जांच के दौरान उपयुक्त रसीद न होने पर उनके खिलाफ कार्यवाही हो सकती है।संगठन ने मरीजों और दवा उपभोक्ताओं को आगाह करते हुए कहां है कि नकली और घटिया दवाओं की मार से बचने के लिए उन्हें विश्वसनीय प्रतिष्ठानों से दवाएं खरीदनी चाहिए और डिस्काउंट और दूसरे प्रलोभनों से बचना चाहिए।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
إرسال تعليق