जौनपुर। केराकत कोतवाली के ग्राम सभा डेहरी के प्रधान फरहान अहमद से मोबाइल फोन पर रंगदारी की मांग की गई है। फोन करने वाले ने धमकी दी कि हर महीने 20 हजार रुपये दो, नहीं देने पर जान से हाथ धोना पड़ेगा। इससे सहमे प्रधान ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
फरहान अहमद के अनुसार आरोपित दो दिन पूर्व अपने तीन साथियों के साथ उनकी दुकान पर आकर भी ऐसी ही धमकी दी थी। इन्कार करने पर धमकी देते हुए साथियों के साथ चला गया था। तब उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया था।
प्रधान ने बताया कि आरोपित के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह शहर कोतवाली के सिपाह मोहल्ले का रहने वाला है। इस मामले में पूछे जाने पर सीओ केराकत शुभम तोदी ने कहा कि प्रार्थना पत्र कोतवाली में दिया गया है। जांच के बाद सत्यता पाए जाने पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

إرسال تعليق