जौनपुर । बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के निर्माणाधीन फोरलेन पर पूरामुकुंद गांव के निकट सर्पदंश से पीड़ित युवक को अस्पताल ले जाते समय दर्दनाक हादसा हो गया जिसमे बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई। जानकारी पर परिजन सीएचसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. इधर, हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
सिंगरामऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी रजक को रविवार सुबह सर्प ने डस लिया। जानकारी पर उसके मित्र विकास और सचिन रजक को बाइक पर बैठाकर बदलापुर स्थित सीएचसी ले जा रहे थे। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के पूरामुकुंद गांव के निर्माणाधीन फोरलेन 731 पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक पर टक्कर मार दी ओर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। हादसे में सचिन यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों रवि और रजक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से दोनों को गंभीर हालत में वारणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. वाराणसी ट्रॉमा सेंटर पहुंचने से पहले ही दोनों युवकों की मौत हो गई. इधर, हादसे की जानकारी पर परिजनों में चीखपुकार मच गई और परिजनों ने बदलापुर सीएचसी पर हंगामा कर दिया।
हंगाम करते हुए परिजन आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. हंगामे की सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे. बाद में पुलिस के आलाधिकारियों ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर उचित सजा दिलाने की बात कहकर परिजनों को शांत किया. इधर, एक साथ तीन युवकों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

إرسال تعليق