जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सुइथाकला गांव में रविवार को भीटा व कब्रिस्तान की भूमि से अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए विवाद को लेकर जमकर ईंट पत्थर चले। नाराज लोगों ने जेसीबी को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूसरी जेसीबी मंगवाकर अतिक्रमण ढहवा दिया। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
कब्रिस्तान और भीटा की जमीन से अतिक्रमण हटवाने के लिए तहसीलदार अभिषेक राय राजस्व टीम के साथ जेसीबी लेकर पहुंचे थे। जहां लोगों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध करते हुए जेसीबी पर पथराव कर दिया। जेसीबी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर सीओ अंकित कुमार और थानाध्यक्ष सरपतहां देवीवर शुक्ल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने दूसरी जेसीबी मंगवाकर अतिक्रमण को हटवा दिया। सीओ अंकित कुमार ने बताया कि गांव में एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

إرسال تعليق