श्रीकला सिंह रेड्डी ने किया इतिहास कायम,समाजवादी पार्टी के किले में सेध लगाते हुए कुर्सी पर हुई काबिज

श्रीकला सिंह रेड्डी ने किया इतिहास कायम,समाजवादी पार्टी के किले में सेध लगाते हुए कुर्सी पर हुई काबिज

जौनपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्दल प्रत्याशी श्रीकला धनंजय सिंह समाजवादी पार्टी के किले में सेध लगाते हुए इस कुर्शी पर कब्जा कर ली है। 

जिला पंचायत का इतिहास बताता है कि श्रीकला तीसरी अध्यक्ष बनी है जिन्होने न निर्दलीय चुनाव लड़कर इस कुर्सी को हासिल किया है। 
सबसे पहले इस सीट पर निर्दल प्रत्याशी राम लगन सिंह ने 1974 में कांग्रेस प्रत्याशी कमला सिंह को हराकर जीते थे उसके बाद 1989 में कुंवर विरेन्द्र प्रताप सिंह कांग्रेस के तेजबहादुर सिंह को शिकस्त देकर जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गये थे वहीं नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला धनंजय सिंह तीसरी निर्दल चुनाव जीती हैं। उन्होंने जौनपुर जिले में एक और इतिहास लिख दी है।
सपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव सिकरारा ब्लाक के 45 नम्बर वार्ड से ही  जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतकर चेयरमैन बने थे।  श्रीकला ने इसी वार्ड से राजबहादुर यादव की पत्नी राजकुमारी को भारी मतो से शिकस्त देकर पहले जिला पंचायत सदस्य बनी। शनिवार को जौनपुर के  जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर 43 मत  प्राप्त कर शानदार विजय हासिल करते हुए चेयरमैन चुनी गयी। 

श्रीकला सिंह रेड्डी


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह

जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

أحدث أقدم