परिजनों ने मासूम के मौत के बाद शव को रखकर नर्सिंग होमपर किया प्रदर्शन

परिजनों ने मासूम के मौत के बाद शव को रखकर नर्सिंग होमपर किया प्रदर्शन

जौनपुर । कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रसूलाबाद में स्थित एक नर्सिंग होम में मासूम की मौत के बाद परिजनों ने अच्छा खासा हंगामा खड़ा कर दिया। परिजनों का आरोप है कि काफी पैसा लेने के बाद जब उसके मरीज की हालत बिगड़ गई तब उसे एक निजी अस्पताल भेज दिया गया। जहां से उसे वापस किया गया, रास्ते में उसकी मौत हो गई। 

हंगामे की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
फिलहाल यह नर्सिंग होम पूरे नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जमुहाई गांव निवासी भरत देव राजभर के परिजन उक्त नर्सिंग होम पर बड़ी संख्या में लाश के साथ बैठ गए। आरोप लगा रहे थे कि इस अस्पताल के चिकित्सक द्वारा ऑपरेशन करने के नाम पर अच्छा खासा पैसा वसूल लिया और आठ दिन तक अपने यहां रखने के बाद जब मरीज की हालत बिगड़ने लगी तो उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया।
जैसे ही लोग उसे बाहर लेकर निकले उसकी मौत हो गई लाश को नर्सिंग होम के सामने रखकर प्रदर्शन करने के साथ साथ उक्त नर्सिंग होम में जमकर तोड़फोड़ भी किया, जैसे ही यह जानकारी शहर कोतवाल को मिली पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और किसी तरह से समझा बुझाकर मृतक परिजनों को वापस भेज दिया है।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

أحدث أقدم