जौनपुर । वाराणसी-लखनऊ रेल मार्ग पर सुल्तानपुर क्रासिंग का फाटक खुला रहा । सुल्तानपुर से वाराणसी की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन जा रही थी। जब ड्राइवर देखा कि सुल्तानपुर का गेट 3 बी बंद नहीं है और ट्रैक पर ट्रैफिक है तब उसने ट्रेन रोककर ट्रैफिक पास होने के बाद धीरे धीरे ट्रेन को आगे बढ़ाया। ड्राइवर ने सुझबुझ का परिचय दिया। इससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
इस संदर्भ में जफराबाद स्टेशन अधीक्षक संजीव कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा पैसेंजर ट्रेन आने के पहले जफराबाद से सुल्तानपुर की तरफ मालगाड़ी ट्रेन पास हुई थी। इस कारण से गेट पर भारी ट्रैफिक लग गई थी।गेट खोलकर ट्रैफिक पास कराया जा रहा था। तभी सुल्तानपुर की तरफ से आने वाली पैसेंजर का लाइन हो गया। जिस कारण गेट बंद नहीं हो सका। उन्होंने कहा गेट नंबर 3 बी सिग्नल वाला गेट हैं। ड्राइवर गेट खुले रहने पर भी अपने सूझबूझ से धीरे-धीरे ट्रेन ले जा सकता है। यह रूल में है। यही बात गेट पर तैनात गेटमैन रमेंद्र नाथ मिश्रा ने भी कही।चाहे जो कुछ भी हो लेकिन ड्राइवर के सतर्कता से बड़ा हादसा होने से बचा।
![]() |
| Demo Image |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

إرسال تعليق