जौनपुर । निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कालेज सिद्दीकपुर के टाइप फोर बिल्डिंग से गिरकर श्रमिक की मौत हो गई। कोलकाता के मालदा टाउन निवासी इशहाक अहमद (36) शनिवार की रात करीब 9:00 बजे टाइप फोर बिल्डिंग की छत से गिरकर जख्मी हो गया। इसके बाद इलाज के लिए ले जाते समय मजदूर ने दम तोड़ दिया। मजदूर की मौत होने के बाद ठेकेदारों ने उसका शव घर पहुंचा दिया। इसकी भनक अन्य कामगारों को हुई तो सभी आक्रोशित होकर धरना प्रदर्शन करने लगे।
स्थानीय लोगों के अनुसार श्रमिक पहले सामने के एक चिकित्सक के पास ले गए। जहां पर उसकी हालत गंभीर देख उन्होंने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
वहां से भी चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मौत होने के बाद मजदूर के शव को ठेकेदारों ने घर पहुंचा दिया। जब इस बात की भनक अन्य मजदूरों को लगी तो लोग अक्रोशित हो उठे। इसके बाद ठेकेदार के खिलाफ राजकीय मेडिकल कालेज परिसर में लापरवाही का आरोप लगाते हुए रविवार की सुबह नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची सरायख्वाजा पुलिस ने समझा- बुझाकर श्रमिकों को शांत कराया।
पुलिस के अनुसार कामगारों के बीच आक्रोश और विवाद की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर सभी को समझा बुझा कर शांत किया गया है। वहीं मजदूर की मौत को लेकर लिखित शिकायत मिलने के बाद मामले में विधिक कार्रवाई शुरू की जाएगी। वहीं मजदूर की मौत की जानकारी होने के बाद निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कालेज सिद्दीकपुर में काफी देर तक काम प्रभावित रहा। इसके बाद अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद मौके पर काम दोबारा शुरू हो सका। साभार जेएनएन।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

إرسال تعليق