जौनपुर । बक्शा थाना क्षेत्र अंतर्गत हकारीपुर गाँव में दरिंदगी से की गयी किशोरी की हत्या।
अलीगंज बाजार से सटे हकारीपुर गांव में नंद लाल यादव दूध बेचने का काम करते हैं और दूध बेचकर अपने जीवन यापन करते हैं। रोज की तरह 4 जुलाई 2021को देर रात दूध बेचकर वापस आए तो उन्हें सूचना मिली कि उनकी लड़की सोनाली यादव (17 साल) की मृत्यु हो गयी है। लड़की को बहुत बुरी तरह से मारा पीटा गया है उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई । मृतक के शरीर पर जगह जगह चोट के निशान थे जैसा तस्वीरों में देखा जा सकता है। पुलिस प्रसाशन उसे आत्महत्या बताने की कोशिश कर रहा है। घटना घर की छत पर गला दबाकर और पीट कर की गई । बक्शा थानाध्यक्ष को इतनी चोट के बाद भी आत्महत्या लग रही है। सूत्रों की मानें तो यह घटना 4 जुलाई को रात्रि 9:30 बजे हुई थी।
पीड़ित पक्ष ने लड़की की हत्या का आरोप पड़ोसी रमेश यादव , रविंदर, बांकेलाल, सुमित्रा पर लगाया है और पुलिस हत्या को आत्महत्या का नाम दे रही है।
अब सच्चाई जों भी हो उच्चस्तरीय जांच में ही पता चलेगा।
![]() |
| ©Parmar Times |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

إرسال تعليق