गाजीपुर । थाना क्षेत्र के चकसकरन गांव में नहर किनारे धान के खेत मे 5 दिन पूर्व 22 वर्षीय युवती के मिले शव की शिनाख्त अभी तक नही हो पायी।शव के पास बरामद कपड़ों के कैरी बैग में बुलन्दशहर लिखा है तथा पेन से बैग में मिथलेश लिखा हुआ प्रतीत हो रहा है।पुलिस शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। थाना प्रभारी ने बताया कि जनपद समेत आस-पास के जनपदों से सम्पर्क किया है मृतका की फ़ोटो व हुलिया भेज दिया है।थाना प्रभारी ने लोगों से मृतका की शिनाख्त में मदद करने की अपील की है।साथ ही कहा कि यदि किसी को इस सम्बंध में कोई जानकारी मिले तो मोबाइल न. 9454403339 व 9956888001 पर सम्पर्क करें।
![]() |
| मृतक की तस्वीर |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

إرسال تعليق