मुजफ्फरपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बिहार की एक अदालत में परिवाद दर्ज कराया गया है. ये बयान सीएम योगी के उस बयान के खिलाफ दर्ज कराया गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अब्बाजान कहने वाले सभी गरीबों का राशन हड़प लेते थे, तब यहां का राशन कहीं और पहुंच जाता था. सीएम योगी ने ये भाषण उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में दिया था.
सीएम के इस बयान बिहार के मुजफ्फरपुर के सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है और मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया है. परिवादी तमन्ना हाशमी ने आईपीसी की धारा 295, 295क, 296, 511 के तहत परिवाद दर्ज कराया है.
परिवादी ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारों की तुलना करते हुए सीएम योगी ने एक समुदाय विशेष को टारगेट करते हुए कहा था कि यूपी में पूर्व की सरकार में अब्बाजान कहने वाले लोग गरीबों का राशन हजम कर लेते थे, लेकिन अब उनके राज में यह बंद हो गया है. खबर साभार।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

إرسال تعليق