जौनपुर। दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, डूडा जौनपुर के शहर मिशन प्रबन्धक जितेन्द्र सिंह ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार 25 सितम्बर 2021 से 03 नवम्बर 2021 तक दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत जनपद में मिशन रोजगार अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान के तहत 26 अक्टूबर 2021 को सुबह 11.00 बजे से शाहगंज रोड, फायर ब्रिगेड के सामने रामदासपुर नेवादा शीतला चौकियां जौनपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले से कई कंपनिया भाग ले रही है और मेले आये शिक्षित बेरोजगारों के साक्षात्कार के उपरान्त उपयुक्त पाये जाने पर उन्हें कंपनी द्वारा जॉब उपलब्ध कराया जायेगा।
जितेन्द्र सिंह ने जनपद के शिक्षित बेरोजगारों को अपने शैक्षिक अभिलेखों के साथ उक्त रोजगार मेले में प्रतिभाग करने की अपील की है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
إرسال تعليق