प्रेमी की तलाश में मुम्बई से आई प्रेमिका, बदलापुर थाने के सामने धरने पर बैठी

प्रेमी की तलाश में मुम्बई से आई प्रेमिका, बदलापुर थाने के सामने धरने पर बैठी

जौनपुर। बदलापुर कोतवाली परिसर में पहुंची मुंबई से आई एक प्रेमिका ने पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर आरोप लगाई है कि वह बिहार जनपद के सीतामढ़ी गांव निवासी ममता गुप्ता है, जिनका आरोप है कि मुंबई के गोरेगांव बेस्ट मे रहकर वह स्टूडियो मे गाना गाती थी।

इसी दौरान बदलापुर के छिटकापुर गांव निवासी विशाल कुमार उर्फ सोनू यादव से उसका प्यार हो गया, फिर दोनो वही किसी मंदिर मे शादी कर एक साथ रहने लगे, धीरे-धीरे तीन वर्ष बीत गया तो ममता ने विशाल से कोर्ट मैरेज करने की जिद करने लगी तो वह उसे बहलाता रहा।
इसके बाद 12 अक्टूबर को विशाल ने ममता को मुंबई मे ही छोड़कर वह गांव भाग आया।
इसकी जानकारी जब उसे लगी तो वह भी रविवार की शाम बदलापुर कोतवाली पहुंच गई और कोतवाली पुलिस से आप बीती सुनाई और वह छिटकापुर गांव निवासी अपने प्रेमी को थाने बुलाने की जिद करते हुए थाने मे बैठी हुई है। समाचार लिखे जाने तक 24 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी उसका प्रेमी नही आया, जहा वह थाने मे अपनो जिद पर अडी हुई थी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

أحدث أقدم