ट्रांसफार्मर में आई खराबी ठीक करने गए संविदा लाइनमैन की करंट की चपेट में आकर दर्दनाक मौत

ट्रांसफार्मर में आई खराबी ठीक करने गए संविदा लाइनमैन की करंट की चपेट में आकर दर्दनाक मौत

जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम क्षेत्र के सिउरा गांव में करेंट लगने से एक लाइन मैन की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुँच गई।

सिकरारा विद्युत उपकेंद्र पर संविदा पर लाइनमैन का काम करने वाले क्षेत्र के मलसिल गांव के नन्दलाल यादव 45" सोमवार शाम साढ़े छह बजे सिउरा गांव में ट्रांसफार्मर में आई खराबी ठीक करने गए थे। बताया जाता है कि पावर हाउस से बगैर शटडाउन लिए ही वे पोल पर चढ़ गए और पावर सप्लाई होने की वजह से स्पर्शाघात से उसी पोल पर लटक गए। ग्रामीणों ने देखा तो कोहराम मच गया। सूचना देकर बिजली कटवाई गई।
सूचना पाकर सिकरारा पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। परिजनों को सूचना मिली तो मौके पर रोते बिलखते पहुँच गए। घटना के बारे में एसओ सैयद हुसेन मुंतजर ने बताया कि घटना सही है। घटना स्थल पर पहुँच गया हूँ।

फाइल फोटो
संविदा कर्मी लाईन मैन


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

أحدث أقدم