दीपक भारती
आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के टेकमलपुर गांव स्थित दहाना बाबा स्थान के पास गोवंश के तीन कटे सिर वह चमड़ा फेंका गया था सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने गोवंश के तीन कटे सिर व चमड़ा देख ग्राम प्रधान सूचित किया ग्राम प्रधान सुभाष यादव अपने फोन से पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर थाना गंभीरपुर प्रभारी निरीक्षण विजय प्रताप सिंह ने घटना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराएं उप जिलाअधिकारी निजामाबाद क्षेत्राधिकारीव एस ओ जी टीम मौके पर पहुंचकर गोवंश के कटे सिर व चमड़ा को थाने लाए पोस्टमार्टम करा कर जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदवा कार दफन कर दिया गंभीरपुर पुलिस अज्ञात के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर जांच कर रही है। अब यही देखना है कि पुलिस प्रशासन अपराधी को पकड़ पाती है या नहीं अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
إرسال تعليق