आजमगढ़ के नवागत पुलिस अधीक्षक ने थाना कंधारपुर का किया औचक निरीक्षण

आजमगढ़ के नवागत पुलिस अधीक्षक ने थाना कंधारपुर का किया औचक निरीक्षण

आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा थाना कन्धरापुर का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा थाना कार्यालय के अपराध रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर, पासपोर्ट रजिस्टर, न्यायालय आर्डर बुक, टाप टेन लिस्ट आदि अभिलेख चेक किया गया।

महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर में अपनी शिकायत लेकर थाने पर आयी आवेदिका का मोबाइल नम्बर अंकित न किये जाने तथा शिकायत पर उचित कार्यवाही न होने पर थाना प्रभारी कन्धरापुर को निर्देश दिया गया की प्रतिदिन महिला हेल्प डेस्क में प्राप्त आवेदन में अंकित मोबाइल नम्बर से थाना प्रभारी स्वंय वार्ता कर समस्यों का समाधान करें। आगन्तुक रजिस्टर को चेक किया गया तो पाया गया कि दिनांक 25.10.2021 के बाद से एक भी प्रविष्टि अंकित नहीं हुई है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई विवेचनाये व IGRS लंबित है। मु0अ0सं0 80/21 में तीन अभियुक्तो की गिरफ्तारी होने के बावजूद चार्ज शीट न लगाने के कारण थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया। थाने में पंजीकृत NCR जिसमें मेडिकल की रिपोर्ट प्राप्त है रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना कर मामले का निस्तारण किये जाने का निर्देश दिया गया तथा थाना प्रभारी द्वारा उसकी रिपोर्ट 05 दिवस के अन्दर उपलब्ध कराने के लिए बताया गया।
सीसीटीएनएस कार्यालय पर मौजूद कम्प्यूटर आपरेटर मंतोष कुमार के सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरस्कार हेतु नामित किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाने पर उपस्थित फोर्स को आगामी त्यौहार के दृष्टिगत बाजार,सर्राफा दुकान, चौराहों गली नुक्कड़ों आदि पर सतर्क दृष्टि बनाये रखेंगे तथा क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे तथा पुलिस की सक्रियता बनाये रखने एवं नियमित रूप से बैंक चैकिंग,एटीएम चैकिंग रात्रि गश्त करने तथा आम जनता से अच्छा व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया ।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

أحدث أقدم