अराजकतत्वों ने दो रिहायशी छप्परों में आग लगाया,हजारों रुपये मूल्य के गृहस्थी के सामान जलकर खाक

अराजकतत्वों ने दो रिहायशी छप्परों में आग लगाया,हजारों रुपये मूल्य के गृहस्थी के सामान जलकर खाक

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के राउतपुर गांव में शुक्रवार की रात अराजकतत्वों ने दो रिहायशी छप्परों को आग के हवाले कर दिया। उसमें रखे हजारों रुपये मूल्य के गृहस्थी के सामान खाक हो गए। ग्रामीण बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सके। पीड़ित ने अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

उक्त गांव निवासी आदित्य सिंह उर्फ सिटू के मुताबिक वह शाम को गृहस्थी के सामानों की खरीदारी करने पास की बाजार रामनगर गए थे। देरशाम घर लौटे तो उनके दोनों छप्परों से आग की लपटें उठ रही थीं। मौके पर ग्रामीण आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे।
आरोप है कि आगजनी करने वाले अज्ञात अराजकतत्वों ने उनके घर के रास्ते पर झाड़-झंखाड़ रखकर जला दिया था।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

أحدث أقدم