चिकित्सक की लापरवाही से प्रसूता की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

चिकित्सक की लापरवाही से प्रसूता की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

जौनपुर । बरसठी थाना क्षेत्र के मियांचक बाजार स्थित एक नर्सिगिं होम में आपरेशन के बाद प्रसूता की मौत हो गई। मृतका के श्वसुर ने थाने में तहरीर देकर अस्पताल के डाक्टर पर ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस अस्पताल पहुंची तो डाक्टर खिसक लिए। पुलिस ने छानबीन होने तक नर्सिगिं होम में ताला लगवा दिया है।

हरीपुर निवासी उदरेश यादव अपनी गर्भवती पुत्रवधू मीना यादव (23) दस जनवरी को प्रसव पीड़ा होने पर मियांचक बाजार स्थित निजी नर्सिगिं लाए थे। आरोप है कि डाक्टर ने पेट में बच्चा टेढ़ा हो जाने का हवाला देते हुए आपरेशन कराने की सलाह दी। स्वजन के सहमति जताने पर ऑपरेशन किया गया। मीना यादव ने पुत्री को जन्म दिया। आपरेशन के बाद मीना की हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद डाक्टर ने जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल भेज दिया। वहां 20 जनवरी को मीना की मौत हो गई। उदरेश यादव ने बरसठी थाने में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। उनके मुताबिक, नर्सिगिं होम के लोगों ने बाहर के डाक्टरों को बुलाकर आपरेशन कराया। आपरेशन में लापरवाही किए जाने से रक्तस्राव होने लगा। रक्तस्राव बंद न होने पर निजी हास्पिटल पहुंचा दिया था। इलाज पर करीब पांच लाख रुपये खर्च किए जाने के बाद भी मीना की जान बचाई नहीं जा सकी। वहीं, थानाध्यक्ष रामसरीख गौतम ने बताया कि मामले की जानकारी हैं। बच्चा जो पैदा हुआ हैं वह जिंदा है। साभार ए. यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

أحدث أقدم