गाजीपुर प्रशासन ने बाहुबली मुख्तार अंसारी की दो करोड़ 15 लाख की जमीन किया कुर्क

गाजीपुर प्रशासन ने बाहुबली मुख्तार अंसारी की दो करोड़ 15 लाख की जमीन किया कुर्क

गाजीपुर। बाहुबली मुख्‍तार अंसारी के महुआबाग स्थित प्‍लाट को आज प्रशासन ने गैंगेस्‍टर एक्‍ट के तहत कुर्क कर दिया, जिसकी कुल लागत दो करोड़ 15 लाख रुपया है। जमीन का क्षेत्रफल 381 वर्गमीटर है।

सीओ सिटी ओजस्‍वी चावला ने बताया कि जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी है। उन्‍होने बताया कि महुआबाग स्थित प्‍लाट 191 गैंग के लीडर मुख्‍तार अंसारी की पत्‍नी आस्‍फा अंसारी का है। जिसे आज कुर्क किया गया है। कुर्की के समय भारी तादात में पुलिस बल मौजूद थी।


फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

أحدث أقدم