महिला सिपाही की हत्या मामले में तहसीलदार और उसकी पत्नी गिरफ्तार

महिला सिपाही की हत्या मामले में तहसीलदार और उसकी पत्नी गिरफ्तार

प्रतापगढ़ । लखनऊ के पीजीआई थाने की पुलिस ने रविवार को एक महिला सिपाही की हत्या के आरोप में प्रतापगढ़ जिले क़ी रानीगंज तहसील में तैनात तहसीलदार और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

रानीगंज के पुलिस उपाधीक्षक (क्षेत्रधिकारी) डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि लखनऊ के थाना पीजीआई की पुलिस आज यहां से रानीगंज में तैनात तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर अपने साथ लखनऊ ले गयी। उन्होंने बताया कि पदमेश श्रीवास्तव पर लखनऊ मुख्यालय पर तैनात कांस्टेबल (सिपाही) रुचि सिंह की हत्या का आरोप है।

पिछले बृहस्पतिवार को रुचि सिंह का शव थाना पीजीआई क्षेत्र के माटी स्थित नाले में पाया गया था, जिसकी गुमशुदगी का मामला लखनऊ के थाना गोल्फ सिटी में दर्ज है। पुलिस सूत्रों के अनुसार तहसीलदार का महिला सिपाही से कथित प्रेम प्रसंग था और आरोप है कि विवाद होने के बाद उसने महिला की हत्या करा दी।


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

أحدث أقدم