जौनपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत सिपाह मोहल्ला के चकप्यारअली स्थित गोमती नदी में आज सुबह लगभग 11 एक लगभग 20 वर्षीय युवक का शव पानी में बहते हुए दिखाई दिया जो नदी में बन रहे फ्लाईओवर की बांस बल्ली में अटका हुआ था। जिस पर स्थानीय लोगों की नजर शव पर पड़ते ही उक्त स्थान पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुँची सिपाह चौकी पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से नाव से शव को नदी से बाहर निकाल कर उसकी पहचान करने में जुटे, लोगों ने बताया की शव को देखने से यह प्रतीत हो रहा था कि वह शव कई दिन का हैं, उक्त शव की शिनाख़्त न होने पर पुलिस द्वारा शव को जिला अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया ताकी उसकी शिनाख़्त हो सकें की उक्त शव किसका है और कहाँ से वह शव पानी में बहते हुए आया।
![]() |
| फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

إرسال تعليق