जौनपुर । जिले में पहले से तैनात रहे छह खंड शिक्षा अधिकारियों का मंडल स्तर पर तबादला किया गया है। जबकि दूसरे जनपद से स्थानांतरित होकर आए 7 नए खंड शिक्षा अधिकारियों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। तीन बीईओ को ब्लाक का आवंटन भी कर दिया गया। सुजानगंज ब्लाक में तैनात रमा पांडेय का स्थानांतरण प्रतापगढ़, रामनगर ब्लॉक में तैनात सुधा वर्मा का तबादला रायबरेली और सुईथकला में कार्यरत शैलपति यादव का प्रयागराज, सिकरारा में तैनात राजीव कुमार यादव का प्रयागराज के लिए हुआ है। जलालपुर में तैनात शशिकांत यादव और मुफ्तीगंज में तैनात संजय यादव का तबादला वाराणसी के लिए हो गया है। शासन के निर्देश पर बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल ने सभी बीईओ को कार्य मुक्त कर दिया है। गैर जनपद से स्थानांतरित होकर जनपद में फतेहपुर से राजीव रंजन, कौशांबी जिले से अरविंद पांडेय, मऊ से राम प्यारे राम, आजमगढ़ जनपद से शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी, गोरखपुर जिले से राजेश कुमार वैश्य और वाराणसी जनपद से रमाकांत सिंह पटेल शामिल हैं। साभार ए. यू।
![]() |
| सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

إرسال تعليق