जौनपुर । सिकरारा थाना क्षेत्र के बन्हवारे वीर डीह बाबा मंदिर पर पड़ोस के गांव विशुनपुर के कुछ मनबढ़ युवक बैठपर गांजा पीते हैं। इसका ग्रामीण लगातार विरोध करते थे। नवरात्र आरम्भ हुआ तो महिलाएं युवतियां पूजा अर्चन के लिए आने लगी तो फब्तियां कसने और छेड़खानी भी होने लगी। इसे लेकर विवाद हो गया।
पंचायत के लिए दोनों पक्षों के लोग जुटे थे। आरोप है कि समझाने आये एक मनबढ़ ने कमर में पिस्टल खोंसी थी। पिस्टल देखकर गांव के रामनरायन उर्फ रम्मन ने पूछा लिया कि यह किसलिए लाए हो। इतना कहते मनबढ़ ने असलहा निकालकर उन्हें सटा दिया। आरोप है कि इसी बीच दो अन्य मनबढ़ों ने भी असलहे निकाल लिये और छह सात राउंड फायरिंग कर दी।
![]() |
| घायल युवक |
इससे मसीदा गांव के प्रमोद यादव (32) के पेट मे गोली लग गई। विकास यादव (30) के दाहिने पैर और रामरायन उर्फ रम्मन (70) के भी पैर में गोली लगी। मुकेश (22) के आंख को छूते हुए गोली निकल गई। सभी को प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल भेजवाया गया। मौके पर सीओ सदर रणविजय सिंह, एडिशनल ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, एसओ सिकरारा संतोष राय ने मौके पर पहुंचकर तहकीकात में जुट गए। घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया जहां बदहाली का आलम यह है कि जिला अस्पताल में एक भी काबिल चिकित्सक नहीं मौजूद है कि घायलों को लगी गोली को निकाल सके, जबकि जिला अस्पताल को कायाकल्प में जिला एवं राज्य स्तर पर तीन सदस्यी टीम ने निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल को 70 प्रतिशत अंक दिया था जबकि वास्तविकता यह है कि जिला अस्पताल में कोई भी ऐसा सर्जन चिकित्सक नहीं है जो पैर में भी लगी गोली को निकाल सकें।
![]() |
| जॉच करते पुलिस वाले |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


إرسال تعليق