जौनपुर । जनपद के केराकत कोतवाली क्षेत्र के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब संदिग्ध परिस्थितियों में एक ट्रैक्टर-ट्राली में भीषण आग लग गई.
बताया जाता है कि आग इतनी भयानक थी कि मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. लोग आग बुझाने के प्रयास में जुट गए. वहीं, आनन-फानन घटना की जानकारी पुलिस सहित फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई. कहा जाता है कि ट्राली में तारकोल लदा हुआ था. इसके कारण आग लगी है. जबकि जैसे-तैसे ट्रेक्टर से कुदकर चालक ने अपनी जान बचाई.
इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि केराकत कोतवाली के पास ट्रैक्टर-ट्राली में आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है. सभार ईटीवी।
![]() |
| The Burning Tractor |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

إرسال تعليق