धनबाद । देह व्यापार के लिए दबाव का आरोप यूपी की एक युवती ने सुनील चंदेल पर लगाया है. कोलकाता का रहने वाला चंदेल धनबाद में स्पा और मसाज सेंटर चलाता हैं. कानपुर के सर्वोदय की रहने वाली युवती ने कहा कि 3 साल पूर्व सुनील चंदेल उर्फ सुनील सिंह से कानपुर में मुलाकात हुई थी. उसने प्रेमजाल में फंसाया. शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा. तीन से चार बार गर्भपात करवाया. शादी की बात कहकर धनबाद ले आया. अब देह व्यापार के लिए दबाव बना रहा है.
पीड़िता ने बताया कि मना करने पर नग्न फोटो वायरल करने और परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है. उसने कहा कि चंदेल मेमको मोड़ के पास एक अपार्टमेंट में रहता है. बैंक मोड के दो होटल में मसाज सेंटर चला रहा है. देवघर के एक होटल में भी मसाज सेंटर चला रहा है. उसने मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. साभार एलआर।
![]() |
| पीड़ित महिला |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

إرسال تعليق