किशोरी का अपहरण कर रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

किशोरी का अपहरण कर रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़ । जहानागंज में किशोरी का अपहरण कर रेप करने का मामला सामने आया है। यहां की रहने वाली एक पीड़िता ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें आरोप लगाया है कि हरिकेश उर्फ कुलबुल पुत्र घुरहु कश्यप साकिन ने उसकी भतीजी को शादी का झांसा देकर भगा ले गया। आरोपी पीड़िता काे जान से मारने की धमकी देकर रेप की घटना को अंजाम देता था। आरोपी के रवैये से परेशान होकर पीड़िता न्याय मांगने पुलिस के पास पहुंची।

धनहुआ मोड़ से गिरफ्तार
मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर योगेन्द्र कुमार पाल ने रेप के आरोपी को धनहुआ मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पाक्सो का केस भी दर्ज किया गया। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर दर्ज मुकदमें के आरोपी की पुलिस लगातार तलाश कर रही थी।​​​​​​​ आज आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है, जहां से जेल रवाना किया जाएगा। साभार डीबी।

पकड़ा गया दुष्कर्म का आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

أحدث أقدم