गाजीपुर । जिले के एमपी एमएलए कोर्ट में मुख्तार अंसारी के दो मामलों में आज सुनवाई हुई। कोर्ट ने 307 मामले में 17 मई जबकि करण्डा थाने में दर्ज गैंगेस्टर मामले में 20मई अगली तारीख तय की है।
मालूम हो कि साल 2009 में मीर हसन की तरफ से 307 के तहत थाना मोहम्मदाबाद में मुकदमा आरोपी सोनू यादव के नाम से दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान 120 बी के तहत मुख्तार अंसारी को इस मामले में नामजद किया गया। वहीं इस मामले में मुख्य अभियुक्त सोनू यादव बरी हो चुका है। इस मामले में आज सुनवाई के बाद अगली तारीख 17 मई तय की गई है।
यह जानकारी देते हुए मुख्तार के वकील लियाकत अली ने यह भी बताया कि एक अन्य मामला थाना करंडा में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज था। गैंग चार्ट में कुल 2 मुकदमे है, जिसमें एक मोहमदाबाद का 2009 में दर्ज 307 का एवं करंडा में 302 का मुकदमा इसमें शामिल किया गया था, जबकि 302 के मामले में मुख्तार अंसारी बरी हो चुके हैं। करंडा थाने में दर्ज गैंगेस्टर मामले में अगली तारीख 20 मई तय की गई।
दोनों मामलों में अलग-अलग तारीख तय
दोनों मामले का आज कोर्ट की तरफ से फैसला आना था। शासकीय अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों मामलों में अलग-अलग तारीख तय की गई है। जिसमें एक 17 मई और दूसरा 20 मई है। साभार डीबी।
![]() |
| फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

إرسال تعليق