अजब गजब। प्रैंक एक ऐसा कंटेंट है, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स काफी चाव लेकर देखना पसंद करते हैं. यही वजह है कि इंटरनेट पर जब भी कोई प्रैंक वीडियो शेयर होता है तो वो फौरन वायरल भी हो जाता है.
यूं तो प्रैंक लोगों को गुदगुदाने के लिए किया जाता है, लेकिन कभी-कभी प्रैंकबाज अपनी हरकतों के लिए पिट भी जाते हैं. फिलहाल, कुछ ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स प्रैंक के दौरान महिला से पिटता हुआ दिखाई देता है.
वायरल हो रहे वीडियो में आप एक शख्स को कई कार्टन बॉक्स एक के ऊपर एक रखकर ले जाते हुए देख सकते हैं. अगले ही पल यह बंदा राह चलते लोगों के साथ प्रैंक करने की कोशिश करता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब दो महिलाएं सड़क से गुजरती हैं, तो शख्स उनके ऊपर बॉक्स गिराने की एक्टिंग करता है. लेकिन लगता है कि महिलाओं को कुछ ज्यादा ही पसंद नहीं आया. तभी तो वे गुस्से से बंदे की धुनाई करने लगती हैं. ब्लैक ड्रेस में महिला इतनी ज्यादा तमतमा जाती है कि वह प्रैंक्स्टर के पीछे ही पड़ जाती है.
ट्विटर पर @HasnaZarooriHai हैंडल से शेयर हुआ ये प्रैंक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर ने कैप्शन दिया है, बंदे को अंदाजा भी नहीं था कि उसके साथ क्या होने वाला है. वीडियो को अब तक 25 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि कमेंट सेक्शन में लोग प्रैंकबाज के जमकर मजे ले रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, और करले भाई महिलाओं के साथ प्रैंक. वहीं, दूसरे यूजर का कहना है, 'कर लो कार्डबोर्ड से कराटे.' हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि यह भी प्रैंक का ही एक हिस्सा है. क्योंकि, जिस तरह से महिला उसके पीछे पड़ी वो कुछ ज्यादा ही हो गया. साभार टीवी 9.
देखिए वीडियो 👇
https://twitter.com/HasnaZarooriHai/status/1661222446454939648?t=jtQ_Dt91rtnFcvL3BpT18w&s=19
![]() |
| फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

إرسال تعليق