जौनपुर । जिले के डीएम अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० अजय पाल शर्मा के उपस्थित में तहसील सभागार बदलापुर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियो को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिया।
इस अवसर पर कुल 79 शिकायतें प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई जिसमें मौके पर ही 11 शिकायतों का निस्तारण किया गया।समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य रूप से राजस्व, भूमि विवाद, अवैध कब्जे, पुलिस एवं राशन कार्ड की शिकायते आई, जिसे सम्बंधित अधिकारियों को सौपते हुए निर्देशित किया कि जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये।चंद्रावती ग्राम देनुआ बदलापुर द्वारा अंत्योदय राशन कार्ड के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी महोदय को दिया जिस पर जौनपुर के डीएम द्वारा जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
गीता देवी ग्राम बहोरीकपुर, महाराजगंज, बदलापुर द्वारा आयुष्मान कार्ड एवं राशन कार्ड में नाम न होने का प्रार्थना पत्र दिया, ओमप्रकाश दुबे ग्राम रजनीपुर बादलपुर द्वारा उनके बाग में रास्ता बनाया गया है जिसे खाली करवाने एवं राजस्व टीम से सीमांकन करवाने का प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को दिया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम तहसीलदार को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इसी प्रकार हरिशंकर ग्राम चांदा, इंद्रदेव मिश्रा ग्राम रारी सहित दर्जनों प्रार्थना पत्र जमीन विवाद से संबंधित प्राप्त हुए जिस पर जौनपुर के डीएम द्वारा मौके पर ही लेखपाल से जानकारी प्राप्त करते हुए उप जिलाधिकारी तहसीलदार बदलापुर को जांच करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बदलापुर अर्चना ओझा, पी०डी० जयकेश त्रिपाठी, एडिशनल सीएमओ डा0 एस0सी0 वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, क्षेत्राधिकारी बदलापुर, जिला दिव्यांगजन अधिकारी दिव्या शुक्ला, तहसीलदार बदलापुर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। साभार टीओसी।
![]() |
| फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

إرسال تعليق