अमेठी। जिले में ऑनर किलिंग की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पड़ोसी जिले सुल्तानपुर के धम्मौर बाजार में एक किशोरी की पिटाई का वीडियो दो दिन पहले सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. वीडियो में नाबालिग को पिता और भाई पीटते दिख रहे थे. उसी रात परिजनों ने अपनी बेटी की बीमारी से मौत होने की वजह बताकर आनन- फानन में उसके शव को दफन कर दिया. उधर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और जांच कर किशोरी के पिता और भाई के खिलाफ केस दर्ज किया. वहीं मामले को बढ़ते देख मजिस्ट्रेट के आदेश पर तीन दिन पहले दफन हुए किशोरी के शव को कड़ी सुरक्षा के बीच निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पूरा मामला जनपद के पीपरपुर थाना क्षेत्र के टीकावर गांव का है. जहां की रहने वाली एक मुस्लिम लड़की एक हिंदू लड़के से प्यार करती थी. लड़की सुल्तानपुर जनपद के धम्मौर बाजार के बालिका इंटर कॉलेज में इंटर की छात्रा थी. बीते 4 अगस्त को प्रेम प्रसंग मामले को लेकर परिजनों ने अपनी बेटी को भरे बाजार में बुरी तरह पीटा. उस दौरान नाबालिग अपने परिजनों के साथ घर जाने को तैयार नहीं हुई. लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस से समझा-बुझाकर उसे घर भेज दिया था. इस घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. साभार आज तक।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/ajaychauhan41/status/1688850504988958720?t=Mri94hbNZ4YsUKIaM1NiIg&s=19
![]() |
| फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

إرسال تعليق