जौनपुर। धर्मापुर ब्लाक के गजना निवासी राष्ट्रीय पहलवान लालमन यादव के पुत्र पहलवान सौरभ यादव ने नागपंचमी पर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में आयोजित यूपी स्टेट लेवल रेसलिंग कंपटीशन में भाग लेकर यूपी कुमार का खिताब जीतकर जिले का नाम रोशन कर दिया है।
इस जीत पर परिवार के साथ ही इलाके के पहलवानों ने प्रसन्नता जताते हुए बधाई दी है। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश केसरी, उतर प्रदेश कुमार और उत्तर प्रदेश अभिमन्यु खिताब के लिए फाइनल मुकाबले हुए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश कुमार का खिताब जीतने वाले जिले के धर्मापुर ब्लाक के गजना गांव निवासी स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर के सौरभ यादव को 51 हजार रुपये, गदा और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस जीत पर मो.जैद हिटलर, अकसम सिद्दीकी, पहलवान चंद्रशेखर, शोभनाथ अन्य ने बधाई दी है। साभार एचटी।
![]() |
| सौरभ यादव,फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

إرسال تعليق