हमीरपुर। अंधविश्वास के चक्कर में एक लड़की की आबरू लुट गई. तांत्रिक ने एक 16 साल की लड़की को भूत-प्रेत का साया बताकर भूत बाधा दूर करने जंगल ले गया. इसके बाद उसे पानी में नशीला पदार्थ पिला दिया.
बेहोश होने पर रेप किया. जब किशोरी प्रेग्नेंट हो गई तो उसे धमकाकर अबॉर्शन की दवा खिला दी. उसके बाद भी उसके साथ रेप करता रहा. किसी तरह किशोरी ने अपनी आपबीती अपने माता-पिता को बताई. किशोरी की मां ने थाने में शिकायत की है.
पूरा मामला हमीरपुर जिले के चिकासी थाना क्षेत्र के एक गांव का है. पीड़िता के पिता और मां दिल्ली में रहकर काम करते हैं. पीड़िता अपनी दादी के साथ गांव में रहती है. करीब दो महीने पहले लड़की की तबीयत खराब हो गई. गांव के ही एक तांत्रिक को घर बुलाकर दिखाया गया. तांत्रिक ने लड़की पर प्रेत बाधा का साया बताया. टोना-टोटका से इलाज करने की बात कही तो बच्ची को दादी ने तांत्रिक के साथ भेज दिया.
पीड़िता ने बताया कि तांत्रिक मुझे शाम को अपने साथ जंगल लेकर गया. जहां जाते ही उसने मुझे पानी पीने को दिया. उसने बताया कि पानी भूत-प्रेत भगाने की दवा दी है. लेकिन पानी पीते ही जब मैं बेहोश हो गई तो उसने मेरे साथ गलत काम किया. जब मैं होश में आई तो मुझे दर्द होने लगा. मैं चिल्लाने लगी तो उसने मुझे धमकाया और मेरे माता-पिता और भाई की हत्या करने की धमकी देकर चुप करा दिया. इसके बाद कई दिनों तक जंगल लेजाकर बलात्कार करता रहा. जब प्रेग्नेंट हुई तो उसने दुकान से टैबलेट लाकर खिला दी. साभार एलआर।
![]() |
| सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

إرسال تعليق