जौनपुर। रामपुर पुलिस ने तलवार से केक काटने वाले युवक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास तलवार भी पकड़ा गया। रामपुर के औरा गांव निवासी मोहम्मद अयान ने 25 अगस्त को अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटकर फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था।
मुखबिर से सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी जमालापुर उप निरीक्षक कश्यप कुमार सिंह ने कुंभापुर गेट के पास से एक तलवार के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोप के आधार पर आरोपी के खिलाफ थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। साभार ए यू।
देखे वीडियो👇
https://twitter.com/vishalsonkarjnp/status/1697897949899169825?t=OC0Ql0O4LWFzVriPHuqHvQ&s=19
![]() |
| फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

إرسال تعليق