जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के रसूलाबाद में सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट जलराजन चौधरी ने एक क्लीनिक पर छापेमारी कर सील कर दिया। सिटी मजिस्ट्रेट ने एक प्राइवेट नर्सिंग होम पर पहुंचकर जांच की।
इस दौरान वहां डॉक्टर नहीं मिले। यहां अप्रशिक्षित लोग अस्पताल का संचालन करते मिले। अस्पताल के पंजीयन का कोई भी अभिलेख नहीं मिला। मौके पर आपरेशन से प्रसव के तीन केस मिले।
ऐसे में उनकी जान को खतरे में देखते हुए उनको बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। साथ डिप्टी सीएमओ को अस्पताल व संचालकों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। सिटी मजिस्ट्रेट जलराजन चौधरी ने कहा कि अस्पताल को सील करते हुए अगली वैधानिक कार्यवाही का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है। मुकदमा सीएमओ की तरफ से कराया जाएगा। साभार ए यू।
![]() |
| फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

إرسال تعليق