जौनपुर। नगर थाना कोतवाली अंतर्गत बोदकरपुर मोहल्ला की पीड़ित वृद्ध महिला मिंता देवी पत्नी स्व. सुभाष चन्द मौर्या की ज़मीन को एक माह पूर्व हलका लेखपाल द्वारा की गई थी नापी। उसके बावजूद गुंडई के बल पर मनबढ़ पड़ोसियों ने जबरी रास्ते के लिए वृद्ध विधवा महिला की पांच फिट बाउंड्री को मनबढ़ो द्वारा गिराया गया।
वृद्ध महिला के परिजनों में दहशत व्याप्त। सूचना पर मौके से पहुचे वृद्ध महिला के परिजनों पर मनबढ़ो ने चलाया ईट पत्थर, सभी ने भागकर बचाई अपनी जान।मामला पहुंचा थाना कोतवाली, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची भण्डारी चौकी पुलिस।पूरा मामला नगर थाना कोतवाली अंतर्गत बोदकरपुर मोहल्ला स्थित डीहबाबा मंदिर निकट का बताया जा रहा हैं, सभी मनबढ़ मौके से हुए फरार। साभार टीएम।
![]() |
| फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

إرسال تعليق